Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

अक्षय कुमार से नरेंद्र मोदी ने इस बार अपने दिल की बात की, मां से लेकर परिवार पर की बात

अक्षय कुमार से नरेंद्र मोदी ने इस बार अपने दिल की बात की, मां से लेकर परिवार पर की बात
X

आमतौर पर राजनीति और देश की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार अपने दिल की बात की है. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को दिए एक खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने खुद से जुड़ी कई निजी बातें शेयर की हैं. प्रधानमंत्री से जब अक्षय ने उनके परिवार से जुड़े सवाल किए तो उन्होंने कहा कि मेरी मां कहती है मेरे ऊपर समय क्यों खराब करते हो. दरअसल अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा था कि हम सभी को परिवार के साथ रहना पसंद है. आप कैसे परिवार से दूर रह लेते हैं?

इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा था कि जैसे मैं अपनी मां के साथ रहता हूं आपको नहीं लगता कि आपकी मां, आपके भाई और अपने परिवार के लोग आपके साथ रहें. इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, '' मैं अपनी जिंदगी की बहुत छोटी आयु में सबकुछ छोड़ चुका हूं. मेरी मां तो मुझे कहती है कि मेरे ऊपर समय क्यों खराब करते हो. इसी तरह एक और सवाल में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनके कम सोने का राज जानने की कोशिश की.



अक्षय कुमार ने पूछा कि आप केवल साढ़े तीन घंटे ही सोते हैं. अक्षय ने कहा कि सात घंटे को सोना ही चाहिए क्योंकि यह शरीर की जरूरत है. इस पर मोदी ने कहा, ''जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा मुझसे पहली बार मिलने आए थे तो वो भी इसी बात पर सबसे पहले उलझ गए थे. उन्होंने कहा था कि मोदी जी आप ऐसा क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और वह जब भी मिलते हैं तो पूछते हैं कि तुम मेरी बात मानते हो या नहीं.''



Next Story
Share it