जनता से विश्वासघात करने वाली है BJP सरकार: - सी0एल0 वर्मा

लखनऊ, बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने मोहनलालगंज में जनसम्पर्क किया उन्हों ने जनता को संबोधित करते हुआ कहा BJP ने एक बार साल 2014 में जनता से झूठे वादे करके सरकार बना ली लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती , "BJP ने पिछले लोकसभा चुनाव में जिस लापरवाही, अलोकतांत्रिक और गै़र-जिम्मेदार ढंग से भ्रामक और लुभावने वादे करके देश की आम जनता को गुमराह करने की कोशिश की थी, पार्टी एक बार फिर यही काम कर रही है. BJP एक बार फिर लुभावने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
वास्तव में BJP ने जनता से पिछले लोकसभा चुनाव में जो वादे किये थे वे पूरे नहीं किये गए. चुनावी वादाखिलाफी और जनता से विश्वासघात करने वाली भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को दुबारा आने का नैतिक अधिकार ही नहीं है. देश की जनता अब उन पर विश्वास नहीं करेगी. BJP को सबसे पहले वादाखिलाफी और जनविश्वासघात के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. BJP और नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पांच साल में केवल धन्नासेठों के लिए ही काम किया है.
आज मोहनलालगंज के ग्राम बक्कास, दुलारमऊ, कबीरपुर, सेमनापुर, निजामपुर, अमेठी, सलेमपुर, हरदोईया, तमोरिया, बिंदौवा क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और कहा कि झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार चुनाव में जनता को बरगलाने का काम कर रही है। आज आवारा पशुओं की वजह से किसान परेशान, जी.एस.टी. की वजह से व्यापारी परेशान और बेरोजगारी की वजह से युवा परेशान हंै, पर मेरा मुद्दा मोहनलालगंज का विकास करना है, मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता सम्मान और स्वाभिमान के लिए मेरे साथ खड़ी है। इस बार काम न करने वाले प्रत्याशी को मोहनलालगंज कि जनता नकार देगी।
श्री वर्मा ने कहा इस लोकसभा चुनाव में झूठ और नफरत की राजनीति करने वालों को करारा जवाब आपके आशीर्वाद से मिलना तय है और गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा। भाजपा का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला। आने वाली 06. मई को सुबह से लाइन लगा कर हाथी के लिए वोट डालना है। आपका का एक वोट देश के गरीब, किसान, नौजवान व अन्य सभी को सुरक्षित जीवन देगा। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन ने सिद्ध कर दिया है कि अब जनता बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब राजनीति को नई दिशा देने वाला बहुजन समाज पार्टी- समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का मजबूत गठबंधन है। हमारा गठबंधन दिलों का है, यह टूटने वाला नहीं है। यह लम्बे समय तक चलेगा।




