जूझते हुए दिव्यांग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
BY Anonymous23 April 2019 11:11 AM GMT

X
Anonymous23 April 2019 11:11 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी.ग्राम धर्मपुर कला स्थित मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग महिला अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए विकलांग चेयर पर लाई जा रही थी। मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए बिछाई गई नेट पर पहिया फस जाने से वह नीचे गिर पड़ी। उसको किसी तरह उठाकर उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया।महिला ने हिम्मत नहीं हारी मतदान मे अपना योगदान किया।....
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




