Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

बजरंगबली के अनुष्ठान से सारी बिघ्न- बाधाएं हो गईं दूर: CM योगी

बजरंगबली के अनुष्ठान से सारी बिघ्न- बाधाएं हो गईं दूर: CM योगी
X

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की भूमि है. झांसी की वीरांगना का लोहा पूरी दुनिया मानती है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि बुंदेलखंड पर बीजेपी सरकार का विशेष फोकस है. बुंदेलखंड में जहां उमा भारती जी के प्रयास से डिफ्रेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है, वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर भी कार्य योजना तैयार है.

सीएम योगी की माने तो शुद्ध पेय जल बुंदेलखंड वासियों को प्राप्त हो रहा है. इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके साथ ही आजादी से लेकर अभी तक के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से 9 हजार करोड़ की पाइप लाइन पेयजल योजना की भी स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ गरीबों को आवास, चार करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन और सात करोड़ महिलाओं को रसोई गैस देने का कार्य भी बीजेपी सरकार ने ही किया है.

योगी ने कहा कि मुझे तो बजरंगबली का नाम लेने पर ही चुनाव प्रचार से रोका गया था, इसलिए मैंने भी जगह-जगह जाकर बजरंगबली के मंदिर में ही अनुष्ठान करना शुरू कर दिया. ऐसे में उस अनुष्ठान का परिणाम ऐसा रहा कि जितनी भी बिघ्न, बाधाएं थीं सब दूर होती चली गईं. उन्होंने इस दौरान सपा- बसपा के गठबंधन पर जमकर हमला बोला. सभा को सम्बोधित करने से पहले मुख्यमंत्री ने तुवन सरकार के दरबार में पहुंचकर मत्था भी टेका.

Next Story
Share it