वोट डालने आए युवक ने किया एएसपी से सवाल, पड़ी फटकार

रामपुर, : लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था ड्यूटी कर रहे एडिशनल एसपी अरुण कुमार रज़ा डिग्री कॉलेज के बूथ पर आए। यहां कुछ मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और चुनाव को लेकर सवाल करने लगे। इसी दौरान वोट डालने आया युवक भी वहां मोबाइल लेकर आ गया और उनसे ईवीएम की खराबी को लेकर सवाल करने लगा। एडिशनल एसपी ने युवक से पूछ लिया कि वह कौन सी मीडिया से है। इस पर युवक सकपका गया।। मीडिया कर्मियों ने भी उसके बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। इस पर एडिशनल एसपी ने युवक को पकड़ लिया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया। युवक को जमकर हड़काया। कहा कि वोट डालने के बजाय ऐसी हरकत कर रहे हो। फिर पुलिस एक्शन लेगी तो कहोगे कि पुलिस सख्ती कर रही है। एडिशनल एसपी से युवक ने मांगी माफी। इसके बाद उसे छोड़ा। हालांकि उसका मोबाइल जब्त कर लिया और शाम को गंज थाने से मोबाइल ले जाने को कहा।




