नवीन बाबू आप जा रहे हैं और आपका जाना तय है

भुवनेश्वर, । जय जगन्नाथ के नारे के साथ ओडिआ भाषा में प्रधानमंत्री ने अपना अभिभाषण शुरू किया। मंच पर भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री के आते ही मोदी-मोदी के नारे से पूरा सभा स्थल गुंजयमान हो गया। देश के एवं ओडिशा के कोने-कोने से मुझे आपका समर्थन मिल रहा है, इसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं। अहमदाबाद में वोट डालकर आपके पास आया हूं। प्रधानमंत्री ने सभी से मतदान करने के लिए अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा के मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है और सौभाग्य भी है।
दो चरण के बाद बाद भाजपा की लहर विरोधियों के लिए ललकार बन गयी है। यह लहर नहीं ललकार है, फिर एक बार मोदी सरकार है। आपकी ललकार से बीजद एवं विरोधी दलों की नींद हराम हो जा रही है। ओड़िशा में आज चुनाव अभियान का मेरा आखिरी दिन है। इसके बाद नई सरकार बनने के बाद मेरा आना होगा। मुझे लग रहा है कि ओडिशा की जनता राजनेताओं से भी ज्यादा समझदार है। ओडिशा के कुछ लोगों से थोड़े दिन पहले बात कर रहा था क्योंकि सुरत में बहुत ओडिशा के लोग है। उनसे हमारा प्यार का नाता है। उनसे पूछा क्या होगा ओडिशा में तो उन्होंने कहा कि हम मास्टर लोग हैं, कभी बड़े पाइप में छोटा पाइप नहीं फिट करते। अबकी बार ओडिशा में डबल इंजन वाली सरकार बनेगी। इसका कारण है कि टेम्पू में तीन ब़ड़े टायर लगा लें तो गाड़ी नहीं चलेगी ऐसे में हमने तय किया है कि ऊपर भी भाजपा नीचे भी भाजपा की सरकार बनानी है।
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पर पांच साल में भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। विरोधियों को चुनाव में मोदी के खिलाफ मुद्दा नहीं मिल रहा है। पांच साल तक जो हमने काम किया है उसके गवाह आप भी हैं। ऐसे में विरोधी दल बौखलाहट में मुझे गाली दे रहे हैं। मगर देश मन बना चुका है कि दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार। देश मजबूत सरकार के मजबूत नेतृत्व के साथ खड़ा है। ओडिशा में बीजद पूरी तरह से बौखला गई है। यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं।
पहले दूसरे चरण में हमने मर्यादाओं का पालन किया था, नवीन बाबू की हमने आलोचना नहीं की थी। क्योंकि मैं चाहता था कि ओडिशा की उन्होंने सेवा की है तो उनकी विदाई भी शानदार हो। बेइज्जत होकर यहां से न जाएं। लेकिन पिछले 10-12 दिन में बंगाल की तरह हिंसा का सहारा लिया है, उनके कुछ मुट्ठी भर अधिकारी आंख बंद किए हुए हैं। नवीन बाबू को मैं बताना चाहता हूं कि आप जा रहे हैं और आपका जाना तय है, मुट्ठी भर अधिकारी आपको नहीं बचा पाएंगे। ओडिशा की जनता आपकी गुस्से के साथ विदाई करने के मूड में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के मुट्ठी भर अधिकारी अब यह भांप लिए हैं कि ओडिशा एवं दिल्ली में डबल इंजन वाली सरकार बनने जा रही है।




