अब्दुल्ला का आरोप- रामपुर में 300 मशीनें खराब, प्रशासन करा रहा धांधली

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया है कि प्रशासन चुनाव में जमकर धांधली करा रहा है। तीन सौ मशीनें खराब हैं। लोग वोट नहीं डाल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही इस बात की आशंका थी कि प्रशासन चुनाव में धांधली करा सकता है। इस संबंध में चुनाव आयोग से भी कई बार शिकायत की, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला प्रशासन मनमानी पर उतारू है। समाजवादी पार्टी के वोटरों को मारपीट कर भगाया जा रहा है। अब भी चुनाव आयोग से लगातार शिकायत की जा रही है। इसके बाद भी प्रशासन नहीं मान रहा है। उधर जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है। जिलेभर में सिर्फ एक मशीन खराब हुई थी। उसे भी बदल दिया गया है। इसकी वजह मशीनों में खराबी नहीं, बल्कि मतदान अधिकारियों द्वारा मशीनों का संचालन ठीक से न किया जाना रहा। मतदान अधिकारियों को मशीनें चलाने का पूरा प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बाद भी भी मशीनें समय से नहीं चला पाए। दूसरे अधिकारियों को भेज कर मशीनें चालू करा दी गई है। जिलेभर में शांतिपूर्वक मतदान जारी है।




