Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

फिरोजाबाद में बोले शिवपाल यादव- मेरे पक्ष में हो रही वोटिंग, होगी बड़ी जीत

फिरोजाबाद में बोले शिवपाल यादव- मेरे पक्ष में हो रही वोटिंग, होगी बड़ी जीत
X

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और फिरोजाबाद से प्रत्याशी शिवपाल यादव ने दावा किया है कि उन्हें हर वर्ग का वोट मिल रहा है और उन्हें बड़ी जीत मिलेगी. उनका मुकाबला सपा के मौजूदा सांसद और भतीजे अक्षय यादव से है.

मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा, "हमें हर वर्ग का वोट मिल रहा है. हमें सवर्ण, पिछड़े और दलित का वोट मिल रहा है. हमें मुसलमानों का भी वोट मिल रहा है. हमारी बड़ी जीत होगी. जहां-जहां से ईवीएम ख़राब होने की सूचना मिल रही है, अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है."

शिवपाल यादव ने कहा कि उनके फेवर में पूरा चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई तीसरा प्रत्याशी नहीं है. उनका इशारा बीजेपी की चंद्रसेन जादौन की तरफ था

बता दें लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रही है. इसमें फिरोजाबाद सीट पर यादव परिवार के चाचा - भतीजा आमने सामने है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव अपने भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वोट डालने के बाद अक्षय यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा था जब युद्ध होता है तो धर्म को निभाया जाता है. आज की तारीख में चुनाव युद्ध है तो मैं अपना धर्म निभा रहा हूं वह अपना धर्म निभा रहे हैं.

अक्षय यादव ने बताया कि नामांकन के दिन मैं चाचा से मिला, उन्हें कहा कि मैं परिवार का छोटा हूं, मुझे आशीर्वाद दीजिए आप परिवार के बड़े हैं, तो उन्होंने कहा कि 23 तारीख तक कोई रिश्ता नाता नहीं है. इसके बाद मुझे मजबूरी में चाचा के खिलाफ चुनाव लड़ना पड़ रहा है. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने कहा कि आज अच्छा मतदान हो यही हमारी कोशिश है, गठबंधन ने यूपी में बढ़त बनाई है और फिरोजाबाद से बड़े मार्जिन से हम जीतेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद ने पहले भी मुझे सांसद बनाया था, आगे भी बनाएगी.

Next Story
Share it