Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

बूथ पर तैनात जुबेर अहमद पीठासीन अधिकारी को लोगो ने पीटा

X

संभल लोकसभा क्षेत्र के बिलारी नगर में गन्ना समिति स्थित बूथ पर तैनात जुबेर अहमद पीठासीन अधिकारी को लोगो ने पीटा! पीठासीन अधिकारी ने फर्जी वोटिंग में सहयोग से किया था इंकार! जुबेर अहमद को हटा कर भूपसिंह को लगाया है पुलिस ने किसी को नहीं किया गिरफ्तार!

मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र के बिलारी के गन्ना समिति मतदान केंद्र भिलाईनगर पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट। इस केंद्र के बूथ संख्या 231 पर शीला नाम की एक महिला वोट डालने आई थी। यहां पीठासीन अधिकारी मोहम्मद जुबेर से उसका वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच भाजपा के नगर अध्यक्ष अजय पाल सिंह एडवोकेट समेत तीन चार लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। हंगामा होने की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ने पीठासीन अधिकारी बदलने के बाद मतदान शुरू करा दिया।

Next Story
Share it