Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

ममता पर बरसे शाह, कहा- पाक से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा

ममता पर बरसे शाह, कहा- पाक से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा
X

प. बंगाल, । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी के गढ़ में रैली की। बंगाल के बीरभूम में एक चुनावी सभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार में अगर पाकिस्तान से गोली आएगी, तो यहां से गोला जाएगा। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दी आपको टेरेरिस्टों के साथ 'इलु-इलु' करना है तो करिए, लेकिन भाजपा सरकार नहीं करेगी। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को पं बंगाल से काफी उम्मीद है, जिसके चलते बीजेपी वहां आक्रमक प्रचार कर रहे हैं।

पुलवामा के बहाने ममता पर वार

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पुलवाम हमले का जवाब दिया गया। हमारे 40 जवान मारे गए, तब बातचीत करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए। ममता बनर्जी को आतंकवाद से 'इलु-इलु' कराना है तो करें। ये भाजपा की सरकार है, अगर पाकिस्तान से गोली आएगी, तो यहां से गोला जाएगा। अमित शाह ने एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

घुसपैठ को लेकर खड़े किए सवाल

अमित शाह ने बंगाल सरकार पर घुसपैठ को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बंगाल सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में घुसपैठिए दीमक की तरह बंगाल को खा रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर दुर्गा पूजा बैन लगाने का आरोप लगया और कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने दूर्गा पूजा को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में रजिस्टर कराने के लिए सिफारिश की है। वहीं, ममता दीदी ने दूर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, राम नवमी सब पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है।

सरकारी योजनाओं को रोकने का आरोप

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीरभूम की धरती से ममता बनर्जी पर सरकारी योजनाओं को लोगों की पहुंच से दूर रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ममता दीदी बंगाल की जनता तक पहुंचाने नहीं दे रहीं। उन्हें लगता है कि इन योजनाओं का लाभ अगर यहां की जनता को मिलने लगा, तो मोदी जी और भी लोकप्रिय हो जाएंगे।

Next Story
Share it