Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आजम खां के बेटे के बयान पर बोलीं जया- 'पता नहीं इस पर हंसू या रोऊं'

आजम खां के बेटे के बयान पर बोलीं जया- पता नहीं इस पर हंसू या रोऊं
X

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अबदुल्ला आजम खां की बयानबाजी से आहत होकर जया प्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह तय नहीं किया जा सकता कि इस पर हंसू या रोऊं।

बाप की तरह बेटा निकलेगा इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी। वह तो एक शिक्षित आदमी है। आजम खां कहते हैं कि 'मैं आम्रपाली हूं' और आप कहते हैं कि 'मैं अनारकली हूं,' क्या आप समाज की महिलाओं को इसी नजरिए से देखते हैं?

बता दें कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग द्वारा आजम खां पर जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जया प्रदा रामपुर सीट से आजम खान के खिलाफ भाजपा के टिकट पर आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

Next Story
Share it