Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गुरदासपुर से चुनाव लड़ने के कयासों को अक्षय कुमार ने किया खारिज

गुरदासपुर से चुनाव लड़ने के कयासों को अक्षय कुमार ने किया खारिज
X

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने चुनावी मैदान में उतरने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने सफाई देते हुए ट्वीट किया है, "मेरे पिछले ट्वीट में दिखाई गई दिलचस्पी के लिए आप सबका आभार लेकिन तेजी से उड़ रही अफवाहों के बीच बता दूं कि मैं चुनाव लड़ने नहीं जा रहा।"


दरअसल, कुछ देर पहले ही उनके एक ट्वीट के बाद ये कयास तेज हुए थे कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दे सकती है। उन्होंने लिखा,

एक ऐसे क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हूं जो इससे पहले कभी नहीं किया। उत्साहित भी हूं और थोड़ा नर्वस भी। अपडेट के लिए जुड़े रहिए।


Next Story
Share it