Home > चुनाव 2019 > 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, साबित हो ही गया की राहुल झूठे हैं
'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, साबित हो ही गया की राहुल झूठे हैं
BY Anonymous22 April 2019 6:50 AM GMT

X
Anonymous22 April 2019 6:50 AM GMT
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल फैसले पर बयान को लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर अवमानना याचिका के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। अपने जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने चुनाव प्रचार के आवेश में आकर वह बयान दिया था जिसके लिए वह खेद जताते हैं। राहुल ने काह कि उनका कोर्ट की अवमानना करने का कोई इरादा नहीं था। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अब इस मामले की सुनवाई करेगा।
In his reply in Supreme Court, Rahul Gandhi said "my statements were used and misused by the political opponents." and that he "gave the statements in the heat of the political campaigning." https://t.co/99p7e2N2O8
— ANI (@ANI) April 22, 2019
Next Story




