Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

भाजपा की गलत नीतियों के चलते नौजवान, किसान, गरीब सभी परेशान: - सी0एल0 वर्मा

भाजपा की गलत नीतियों के चलते नौजवान, किसान, गरीब सभी परेशान:  - सी0एल0 वर्मा
X

लखनऊ,

आज बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने मलिहाबाद के ग्राम दुबग्गा, काकोरी, मण्डौली, संयासी बाग, सहिलामऊ, मुंजासा, मलिहाबाद, बेलगढ़ा पुल, कटौली, ससपन, भतौइया, मवई कला, मनकौटी, दिलावर नगर, कहला क्षेत्रों में घर घर का जाकर मतदाताआंे से अपने पक्ष मे वोट करने की अपील की। मतदाताओं की समस्यायें सुनी और गठबंधन सरकार बनने पर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि पहले कांग्रेस को अपनी गलत नीतियांे के कारण केन्द्र से सत्ता से बाहर होना पड़ा वही अब भाजपा जनविरोधी नीतियों के कारण सत्ता से बाहर जाएगी उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पाँच वर्षो में देश को सिर्फ बाँटने का काम किया है भाजपा सरकार से आम आदमी किसान नौजवान सभी परेशान है। भाजपा के लोग अब हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उछालकर अपनी नाकामियों से ध्यान भटका रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की विघटनकारी राजनीति को करारी शिकस्त देकर ही समाज को बंटने और सौहार्द सद्भाव को बचाने का काम हो सकता है।

श्री वर्मा ने कहा आज लोग इंतजार कर रहे है मतदान की तारीख का, आज बात न सत्ता की है बात है तो हिन्दुस्तान के अन्दर सुख चैन की जो इस सरकार ने सबसे छीन लिया है, आज बसपा-सपा-रालोद गठबंधन से विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की परेशानी बढ़ चुकी है क्योकि वो गठबंधन की ताकत को समझ गये हैं। भाजपा वाले कहते है हम नया भारत बनाएंगे जबकि उन्होंने नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार चैपट कर दिया, जो भी विकास प्रदेश में हुआ समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने किया। श्री वर्मा ने एक स्वर मोहनलालगंज के मतदाताओं से इस बार ऐतिहासिक जीत दिलाने का अनुरोध किया व जनता से अपील की कृपया वोट देने जाइये, अपने परिवार और रिश्तेदार को भी वोट डालने के लिये प्रेरित कीजिये, प्रत्येक वोट बहुमूल्य है।

Next Story
Share it