बदायूं की भाजपा प्रत्याशी का फर्जी मतदान को प्रेरित करने का वीडियो वायरल
बदायूं : भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य मैं सबसे बड़ी गुंडी हूं...बयान के बाद फिर विवादों में फंस गई हैैं। उनके विवादित भाषण का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कह रही हैं कि मौका मिले तो फर्जी पर्ची पर वोट डाल देना, मौका गंवाना नहीं। यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी हमलावर हैैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मौका मिले तो फर्जी पर्ची पर वोट डाल देना। चूकना मत। इस तरह के विवादित भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई तो प्रशासन सक्रिय हुआ। विपक्षियों ने इसको मुद्दा बनाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई।
संघमित्रा ने वीडियो को बताया फेक
इस तरह की कोई बात उन्होंने किसी भी सभा में नहीं की है। उनकी छवि धूमिल करने के लिए विपक्षियों ने यह फेक वीडियो बनाकर वायरल की है। इसकी शिकायत उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को दर्ज करा दी है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिला है।- डॉ.संघमित्रा मौर्य, प्रत्याशी भाजपा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस
मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है। रविवार को उनसे जवाब मांगा गया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है जो भी सच सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-दिनेश कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी




