झारखंड - 23 को PM MODI का धमाकेदार आगाज, रात 8 बजे से रोड शो

रांची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के क्रम में इस चुनाव में पहली बार मंगलवार को झारखंड में धमाकेदार आगाज करेंगे। भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार करने रांची पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी रांची में रोड शो में शामिल होंगे और यहां से सीधे राजभवन पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। अगले दिन 24 अप्रैल को सुबह निकलकर वे लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा 11 बजे से है।
लोहरदगा से वे पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए निकल जाएंगे। 23 अप्रैल को झारखंड में पहली बार प्रधानमंत्री अपने रोड शो के दौरान रात आठ बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरकर वे सीधे रोड शो में शामिल होंगे और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए राजभवन पहुंचेंगे।
रोड शो के दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।




