कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- पीएम मोदी को फांसी पर लटका दो

जशपुरनगर । छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से पहले नेताओं के बिगड़े बोल चर्चा में हैं। अब रायगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने भाषा की मर्यादा लांघते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 23 मई को फांसी पर लटका देने की बात कही।
दो दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने कुनकुरी विधानसभा के नारायणपुर में आयोजित चुनावी सभा में उक्त विवादित बयान दिया, जो वायरल हो रहा है।
शनिवार को लालजीत के इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनको छोटा आदमी बताते हुए औकात में रहने की सलाह दे डाली।
डॉ. रमन सिंह शनिवार को जशपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चम्पा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सौ दिन में ही लोग बहकने लगे हैं। यही हाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है और यही हाल लालजीत राठिया का है।
छ्त्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा से @INCIndia प्रत्याशी लालजीत राठिया ने कहा प्रधानमंत्री @narendramodi को फांसी पर लटकाने का समय आ गया है ,मुझे जिताइए और मोदी को फाँसी पर लटकाइए @abpnewshindi @abpnewstv pic.twitter.com/hNk13DnxOR
— Gyanendra Tiwari (@gyanendrat1) April 19, 2019




