Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

23 मई को टूटेगी सपा-बसपा की फर्जी दोस्ती, बुआ-बबुआ दुश्मनी पार्ट-2 शुरू करेंगे

23 मई को टूटेगी सपा-बसपा की फर्जी दोस्ती, बुआ-बबुआ दुश्मनी पार्ट-2 शुरू करेंगे
X

एटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दोस्ती यूपी विधानसभा चुनाव के समय भी हुई थी. चुनाव खत्म हुआ और दोस्ती भी खत्म हो गई और दुश्मनी में बदल गई. अब एक दोस्ती फिर हुई है. लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. 23 मई को ये फर्जी दोस्ती फिर से टूट जाएगी.



Next Story
Share it