मुरादाबाद बिलारी पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने गांवों में किया फ्लैग मार्च

बिलारी। लोगों को निष्पक्ष मतदान कराने के लिए बेहतर वातावरण पैदा करने को पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों ने क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। इस दौरान लोगों को संदेश दिया कि वह निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें। कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही रूट चार्ट को भी चेक किया गया।
शनिवार को दोपहर के वक्त पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान क्षेत्र के गांव विचोला कुंदरकी सहित कई गांवों में पहुंचे। उन्होंने क्रिटिकल बुथ वाले गांवों का दौरा किया। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने बिलारी में भी पैदल मार्च कर लोगों को निष्पक्ष मतदान का संदेश दिया। पुलिस ने लोगों को कहा कि सभी मतदान के दिन अपने घरों से निकल कर आए और निडर होकर मतदान करें । किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी किसी को नहीं होने दी जाएगी। पैरामिलिट्री फोर्स थाना से चलकर कस्बा बिलारी होकर गांधी मूर्ति चौराहा,, से शंकर सहाय इंटर कॉलेज, मिल रोड से होकर विचोला कुंदरकी, सतारन, जमालपुर से सरथल, चिड़िया भवन, मोहम्मद सादिकपुर, असालतनगर कालिजपुर, से जमालपुर, जरगांव, बरौली रुस्तमपुर, शुगर मिल से मिल रोड, गांधी मूर्ति चौराहे से रुस्तमनगर सहसपुर, मोहम्मद इब्राहिमपुर, अमरपुर काशी से होकर डिग्री कॉलेज पर पहुंच कर समाप्त हुई।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




