Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

निजाम नहीं बदला तो खत्म हो जाएगा वजूद, मोदी ने हाथों में झाड़ू दी, मैं कलम देना चाहता हूं

निजाम नहीं बदला तो खत्म हो जाएगा वजूद, मोदी ने हाथों में झाड़ू दी, मैं कलम देना चाहता हूं
X

72 घंटे का प्रतिबंध हटने के बाद मुरादाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के एकजुट होने से ही दिल्ली का निजाम बदलेगा। आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान का झाड़ू आपके बच्चों के हाथों में देना चाहा, मैं बच्चों के हाथों में कलम देना चाहता हूं। जनता को तय करना है उन्हें झाड़ू चाहिए या कलम।

जामा मसजिद स्थित पार्क में गठबंधन प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन के समर्थन में आयोजित जनसभा में आजम ने कहा कि बसपा, सपा और रालोद की इतनी बड़ी ताकत है इसमें सभी जालिम साफ हो जाएंगे। इसलिए अपनी ताकत को पहचानो। खुद के साथ ज्यादती मत करो और इंसाफ करो। उत्तरप्रदेश ही हिंदुस्तान के हालात बदलने वाला है। आजम ने उर्दू गेट और यूनिवर्सिटी के मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बटन दबाने का मौका मिल रहा है। यह हाथ से निकल गया तो हाथ मसलने के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा। जनसभा में जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल, महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरैशी समेत सपा विधायक और रालोद और बसपा के नेता मौजूद रहे।

मीडिया को जालिम और दुश्मन बताया

रामपुर से प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर 72 घंटे चुनावी प्रचार करने से प्रतिबंधित रहे सपा नेता आजम खां ने मीडिया पर भड़ास उतारी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने दो दिन जो जुबान मेरे लिए इस्तेमाल की मैं पत्थर से बना न होता तो दिल फट जाता और मैं मर जाता। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करने से इंकार कर दिया। चुनाव मंच से मीडिया पर कई आरोप लगाए। कहा, इनकी खबरों पर मत जाना। ये बहुत जालिम और तुम्हारे दुश्मन हैं। आजम ने कहा, मैं तुम्हारी आवाज हूं। तुम्हारे दिल की धड़कन हूं।

Next Story
Share it