Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

दूध वालों! अबकी चक्कर में मत पड़ना चाय वालों के : अखिलेश यादव

दूध वालों! अबकी चक्कर में मत पड़ना चाय वालों के : अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंवला की चुनावी जनसभा में भाजपा को जुमला पार्टी करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी का बगैर नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि नया भारत बनाएंगे, लेकिन हम कहते हैं कि नया प्रधानमंत्री बनेगा। यादव वोटरों को संबोधित करते हुए बोले, दूध वालों आप पिछले चुनाव में चाय वाले के चक्कर में आ गए थे, लेकिन इस चुनाव में यह गलती मत करना।

आंवला की बसपा प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को देवचरा में आयोजित संयुक्त चुनावी सभा में इकट्ठी भीड़ का अखिलेश यादव ने आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन आप लोग अच्छे वोट देकर भाजपा का सफाया जरूर कर देना। क्यों इस सरकार में पब्लिक कभी नौकरी, कभी जीएसटी और कभी किसानों की आय दोगुनी करने के जुमले सुन-सुनकर परेशान हो गई। देश की जनता ने चाय के चक्कर में भी धोखा खाया, अब वही चाय वाले चौकीदार बनकर आ गए हैं। इनसे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये बहुत होशियार हैं। अबकी बार इनसे चौकी छीन लेना।

इन्होंने समाज में नफरत की दीवार खड़ी कर दी है। वह दीवार आप ही गिराओगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता डराधमकाकर राजनीति करते हैं। मोदी जी गरीबों के नहीं, बल्कि एक परसेंट वाले अमीरों के प्रधानमंत्री हैं। अपने वोट बैंक से इशारों में कहा कि चाय दूध के बिना नहीं बनती। काली चाय वाले हों तो अलग बात है। महापरिवर्तन से ही नया प्रधानमंत्री बनेगा।

Next Story
Share it