नरेश अग्रवाल के हमले बराबर जारी, अखिलेश यादव को कहा रंगीला

हरदोई जिले में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के हमले बराबर जारी हैं। एक बार फिर नरेश ने मुलायम सिंह यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा है। एक मुगल बादशाह का जिक्र करते हुए नरेश ने अखिलेश पर निशाना साधा है। इससे पहले नरेश अखिलेश यादव को कल का लौंंडा और चौराहों पर घूमने वाला वानर कह चुके हैं। गठबंधन पर वार करते हुए नरेश ने कहा कि जुगाड़ के दम पर विपक्ष देश का प्रधानमंत्री बनकर देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहता है। इस देश के हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई खोदना चाहता है। इसके बाद अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष आतंकवादियों को इस देश का दामाद बनाना चाहता है।
कहा कि कांग्रेस कहती है कि अगर सरकार बनी तो आतंकवादियों के खिलाफ धाराओं का समाप्त कर देंगे। अजहर मसूद जैसे नेता इस देश के दामाद बनेंगे। आतंकवादियों को जेल में बिरयानी खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में आतंकवादी को गोली मार दी जाती है तो यहां क्यों नहीं मार दी जाती।
नरेश ने कहा कि महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण को श्राप लगा था कि तुम्हारे परिवार द्वारा वंश बहुत दिन तक एक साथ नहीं रहेगा, वही श्राप अब मुलायम सिंह के परिवार पर लग रहा है।
नरेश अग्रवाल ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि मुगल साम्राज्य का आखिरी बादशाह रंगीला था और अब मुलायम परिवार का आखिरी बादशाह अखिलेश यादव रंगीला होगा।




