एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत 'अप्राकृतिक', हत्या का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे शेखर तिवारी की संदिग्ध मौत का मामला दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। इस वक्त क्राइम ब्रांच की टीम और सीनियर ऑफिसर डिफेंस कॉलोनी स्थित उसके घर पर पहुंचे हैं। टीम घर की जांच से रोहित के मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 'अप्राकृतिक मौत' की बात सामने आई है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या का मामला) के तहत मामला दर्ज किया गया।
#UPDATE Delhi Police: Postmortem report of late ND Tiwari's son Rohit Shekhar Tiwari reveals 'unnatural death'. Case registered under section 302 of the IPC (murder case) against unknown persons. https://t.co/RI3AMT7KW1
— ANI (@ANI) April 19, 2019
गौरतलब है कि रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई थी। तबीयत खराब होने पर शाम करीब 4 बजकर 41 मिनट पर साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि 40 वर्षीय रोहित की मौत अस्पताल में लाने से पहले ही हो गई थी। अस्पताल में रोहित की मां उज्ज्वला और पत्नी अपूर्वा शुक्ला भी मौजूद थीं।
रोहित की मां उज्जवला से जब बेटे की मौत की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरे बेटे की स्वाभाविक (नेचुरल) मृत्यु हुई है लेकिन ये मैं बाद बताऊंगी कि वो क्या परिस्थितियां थीं जो उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
लेकिन इसके बाद भी रोहित का मौत के पहले कई लोगों को फोन करना और इनमें पत्रकारों के नंबरों का शामिल होना मामले को संदिग्ध बना रहा है।




