Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

बीजेपी के जगदीशपुर से प्रत्याशी रहे विजय पासी कांग्रेस में शामिल

बीजेपी के जगदीशपुर से प्रत्याशी रहे विजय पासी कांग्रेस में शामिल
X

अमेठी में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का दामन थामने वाले विजय पासी प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।

वह 2012 के विधानसभा चुनाव में जगदीशपुर से सपा के प्रत्याशी थे। उन्हें 51 हजार वोट मिले थे।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व तेज तर्रार नेता स्वामी नाथ यादव भी कांग्रेस में शामिल हो गए। वह दो बार लोकसभा व दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे।

आपको बता दें कि दूसरे चरण का मतदान होने के बाद सभी राजनीतिक दल अगले चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने व कार्यकर्ताओं संग चर्चा करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी में मौजूद हैं।

उनकी उपस्थिति में ही विजय पासी व स्वामी नाथ यादव कांग्रेस में शामिल हुए।

Next Story
Share it