Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

भाजपा प्रत्‍याशी के रोड शो में 15 मिनट फंसी रही गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस

भाजपा प्रत्‍याशी के रोड शो में 15 मिनट फंसी रही गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस
X

फतेहाबाद, । सिरसा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के रोड शो के कारण शुक्रवार को एक गर्भवती महिला की सांसें 15 मिनटों तक अटकी रही। गांव बड़ोपल के अस्पताल से इस गर्भवती महिला को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जैसे ही एंबुलेंस फतेहाबाद पहुंची तो सुनीता दुग्गल रोड शो कर रहीं थी। इस दौरान करीब 15 मिनट तक एंबुलेंस सायरन बजाती रही। लेकिन साइड नहीं मिली। इस दौरान एक वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर भी मारी। जिससे महिला को चोट भी लगी। बाद में आनफानन में सड़क को खाली करवाया गया। पुलिस ने रास्ता साफ करवाकर एंबुलेंस को आगे जाने दिया। हालांकि महिला की जान बच गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम अधूरे नजर आए।

बड़ोपल अस्पताल से किया गया रेफर

फतेहाबाद के गांव मोहम्मदपुर रोही बड़ोपल सीएचसी के अंदर आता है। गांव में अस्पताल तो बना हुआ है लेकिन पूरी सुविधा न होने के कारण अक्सर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। गांव की महिला कोमल गर्भवती है और परिजन उसे बड़ोपल के अस्पताल में लेकर गए। लेकिन वहां पूरी सुविधा न होने के कारण उसे फतेहाबाद रेफर कर दिया। जब एंबुलेंस लघु सचिवालय के पास पहुंची तो भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के रोड शो के दौरान एंबुलेंस काफिले में फंस गई। एंबुलेंस चालक ने सायरन तो बजाए लेकिन जाम के कारण आगे नहीं जा पाई।

नामांकन से पहले फतेहाबाद में किया था रैली का आयोजन

दरअसल भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल शुक्रवार को नामांकन भरने के लिए सिरसा जाना था। इससे पहले शहर में जनसभा और रोड शो का आयोजन किया गया था। सुबह कार्यालय में हवन यज्ञ कर शहर में रोड शो निकाला गया। करीब साढ़े 12 बजे यह एंबुलेंस फंस गईं। हालांकि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। मगर हादसे को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सवाल ये भी है कि जब पुलिस प्रशासन को पता था कि सुनीता दुग्गल का रोड शो है तो व्यवस्था पूरी क्यों नहीं की गईं। पूरे रोड को जाम कैसे होने दिया।

--पुलिस की पूरी व्यवस्था थी। लेकिन बाहर से इतनी गाड़ियां एक साथ आ गई। जिससे जाम की स्थित बन गई। लेकिन बाद में उस एंबुलेंस को बाहर निकलवा दिया था।

रामधन, ट्रैफिक थाना प्रभारी फतेहाबाद।

---मेरे कारण अगर किसी को दिक्कत होती है तो मैं उससे माफी मांगती हूं। वहीं कार्यकर्ताओं से भी अपील करती हूं कि रोड को पूरा जाम ना करें। जब भी एंबुलेंस या दमकल गाड़ी आती दिखाई दे तो उसे रास्ता दे।

सुनीता दुग्गल, भाजपा प्रत्याशी सिरसा लोकसभा।

Next Story
Share it