मायावती ने कहा- कभी-कभी हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, भाषण के अंत में कहा- जय भीम, जय लोहिया, जय भारत

मैनपुरी में साझा रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यहां पर उमड़ी भीड़ से साफ है कि आप लोग सपा संरक्षक मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे. मायावती ने कहा कि 2 जून, 1995 के गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं. कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. मुलायम सिंह जी ने पिछड़े लोगों को जोड़ा है. वह (मुलायम) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़ी जाति के नहीं हैं.
मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. लेकिन वो प्रधानमंत्री के नाम के आगे 'श्री' लगाना नहीं भूलीं.
मायावती ने नरेंद्र मोदी को नकली पछड़े वर्ग का बताकर अगड़े-पिछड़े की लड़ाई को हवा दे दी है. अब ऐसा लगता है कि मायावती के इस हमले के बाद मोदी पलटवार करने से नहीं चूकेंगे. मायावती ने कहा कि मोदी नकली जबकि मुलायम असली सेवक हैं.
मायावती ने कहा कि मुलायम ही पिछड़े वर्गों के असली नेता हैं. वह (मुलायम) पीएम नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नेता नहीं है. नकली व्यक्ति पिछड़े वर्गों का भला नहीं कर सकता है. पिछड़े वर्ग के नेता मुलायम सिंह यादव को आप जिताकर संसद भेजिए. इस चुनाव में असली और नकली के बीच पहचान जरूरत है. नकली लोगों से धोखा खाने से बचे.
मायावती ने कहा कि बीजेपी अपनी गलत नीतियों से सत्ता से बाहर जाने वाली है. बीजेपी की कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी. इस बार चौकीदारी की नई नाटकबाजी बीजेपी को नहीं बचा पाएगी. अच्छे दिन का चुनावी वादा खोखला साबित हुआ.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वादे कभी नहीं पूरे किए. कांग्रेस अब देश में घूम-घूमकर गरीबों को वोट हासिल करने में जुट गई है. आप लोगों को बहकावे में आकर वोट देने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस कह रही है कि सरकार में आने पर थोड़ी सी आर्थिक मदद दी जाएगी. यह ढकोसला है. अगर हम सत्ता में आए तो आपको पूरी आर्थिक मदद करने के साथ ही आपको रोजगार देंगे.
मायावती ने कहा कि उम्र को तकाजे को ध्यान में रखकर मुलायमजी ने फैसला लिया है कि जब तक आखिरी सांस है वह मैनपुरी की सेवा करते रहेंगे. यह मैनपुरी के सच्चे सेवक हैं, नरेंद्र मोदी की तरह नकली सेवक नहीं है. आप लोग मुलायम सिंह को जिताकर संसद भेजिए. मायावती ने अपने भाषण के अंत में कहा- जय भीम, जय लोहिया, जय भारत




