Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

BSP की जगह BJP को गलती से दबा बटन तो बसपा समर्थक ने काट डाली उंगली

BSP की जगह BJP को गलती से दबा बटन तो बसपा समर्थक ने काट डाली उंगली
X


बुलंदशहर : शिकारपुर क्षेत्र में एक दलित मतदाता ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मतदान किया. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, उसे बसपा को वोट करना था, लेकिन गलती से उसने बीजेपी को वोट डाल दिया. उसे अपनी गलती से इतना पछतावा हुआ कि उसने जिस उंगली से मतदान किया था उसे ही काट दिया.

बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित अब्दुल्लापुर हुलासन गांव के निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देने गए थे. लेकिन गलती से उन्‍होंने बीजेपी उम्‍मीदवार भोला सिंह को वोट दे दिया. पवन अपनी गलती से इतना दुखी हो गए कि उन्‍होंने अपनी उंगली ही काट ली.

ऐसा करने के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्‍होंने इसके पीछे का कारण बताया. उन्‍होंने कहा, 'अपनी गलती पर पश्चाताप करने के लिए मैंने अपनी उंगली काटी है

Next Story
Share it