Home > चुनाव 2019 > प्रतिबंध की मियाद पूरी, आज संभल, फिरोजाबाद, इटावा व मिश्रिख में योगी करेंगे सभाएं
प्रतिबंध की मियाद पूरी, आज संभल, फिरोजाबाद, इटावा व मिश्रिख में योगी करेंगे सभाएं
BY Anonymous19 April 2019 1:57 AM GMT

X
Anonymous19 April 2019 1:57 AM GMT
चुनाव आयोग की तरफ से लगाई गई पाबंदी की मियाद पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से फिर ताबड़तोड़ चुनाव अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
शुक्रवार को वह संभल, फिरोजाबाद, इटावा और मिश्रिख संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
योगी सुबह 11.30 बजे संभल के असमौली में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे फिरोजाबाद में पार्टी प्रत्याशी डॉ. चंद्रसेन जादौन के लिए और दोपहर दो बजे इटावा में रामशंकर कठेरिया और दोपहर तीन बजे हरदोई के मिश्रिख में अशोक रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें, चुनाव आयोग ने योगी पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई थी, यह अवधि शुक्रवार सवेरे 6 बजे खत्म हो गई।
Next Story




