Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पत्नी के रोड शो में शामिल हुए शत्रुघ्न, आचार्य बोले- अब पार्टी धर्म निभाएं

पत्नी के रोड शो में शामिल हुए शत्रुघ्न, आचार्य बोले- अब पार्टी धर्म निभाएं
X

बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का दामन थामे शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अभी चंद ही दिन हुए हैं कि कांग्रेस नेताओं की नाराजगी उनके खिलाफ खुलकर सामने आने लगी है. लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी धर्म निभाने की नसीहत दी है.

दरअसल, लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है. पूनम सिन्हा ने गुरुवार को नामांकन के बाद लखनऊ में रोड शो किया. इस दौरान पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम भड़क गए. उन्होंने कहा कि मेरा शत्रुघ्न सिन्हा से कहना है कि वो पार्टी धर्म निभाएं और मेरे लिए चुनाव प्रचार करें..

बता दें कि लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को उतारकर राजनीतिक लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. हालांकि तीनों ही उम्मीदवार लखनऊ से बाहर के हैं. लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाती है. लगभग तीन दशक से इस पर बीजेपी का कब्जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी के सक्रिय राजनीति से हटने के बाद लालजी टंडन यहां से सांसद रहे. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजनाथ सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया और वह जीत कर संसद पहुंचे थे.

Next Story
Share it