भाजपा सरकार ने केवल विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया - सी0एल0 वर्मा

लखनऊ,
आज बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने मोहनलालगंज के ग्राम मोहनलाल खेड़ा, सिसेण्डी, भौंदरी, धनुवाँ सांड, भदेसुवा, मीनापुर, भीलपुर, जबरौली, बरवलिया, मंगटइया, बेनीगंज, राती लालपुर आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया इस दौरान जनता द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से अभिभूत रहे उन्होंने कहा की आप सब ने सिद्ध कर दिया है कि अब भाजपा सरकार की विदाई तय है और केंद्र में गठबंधन की सरकार बन रही है। आज नीला-लाल-हरा रंग चुनाव में बढ़-चढ़कर बोल रहा है। पहले चरण में महागठबंधन के पक्ष में हुई वोटों की बारिश से भाजपा घबरा गयी है। लोकतंत्र में भाजपा के लिए अब कोई रास्ता नहीं निकलने वाला है। भाजपा कितना भी ध्यान भटका दे महागठबंधन से बहुत पीछे रहेगी।
श्री वर्मा ने कहा हमारे शीर्ष नेतृत्व ने हमेशा से ही लोकहित में कार्य किये है और हर वर्ग को एक साथ लेकर विकास के मार्ग पर हमेशा से ही अग्रसर रही है। आमजन के सपने पूरे करना ही गठबंधन की प्राथमिकता ह,ै हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। 2019 के चुनावों में आप कार्यकर्ताओं की एकजुटता से भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करके ही हम एक सशक्त मोहनलालगंज लोकसभा का निर्माण करेंगे। एक बात साफ है कि युवाओं, किसानों, और व्यापारियों का भी यही निर्णय है कि भाजपा को किसी भी सूरत में केन्द्र की सत्ता में नहीं आने देंगे।
उन्होंने लोगों से मुलाकात कर चुनाव एजेंडे को समझाया। बताया कि अगर संसदीय क्षेत्र की जनता उन्हें यहां से सांसद चुनकर संसद में भेजती है तो वो किसानों और युवाओं के हक की आवाज को उठाने का काम करेंगे। इसके साथ ही हर वर्ग के विकास और प्रत्येक युवा को रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने लोगों से महागठनबंधन और मायावती के नाम पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस हमेशा अपने स्वार्थ की राजनीति करती आई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकार ने केवल विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने प्रचार और जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की।




