Home > चुनाव 2019 > बिजनौर- दरोगा ने बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को मारा थप्पड़, माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ
बिजनौर- दरोगा ने बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को मारा थप्पड़, माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ
BY Anonymous18 April 2019 12:04 PM GMT

X
Anonymous18 April 2019 12:04 PM GMT
बिजनौर जनपद के जेवीएम इंटर कॉलेज में बने बूथ केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया, जब दरोगा ने बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को थप्पड़ मार दिया। इससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। बताया गया कि दरोगा ने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।
बता दें कि नहटौर के जेवीएम इंटर कॉलेज में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की किसी बात को लेकर दरोगा से कहासुनी हो गई। इस दौरान दरोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। वहीं मामला बढ़ता देख दरोगा ने माफी मांग ली। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया।
उधर, डीएम और एसपी ने नजीबाबाद के कास्मिया इंटर कॉलेज, मोहम्मद अली जोहर इंटर कॉलेज, राजा चंद्र सिंह इंटर कॉलेज के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने एजेंटों से मोबाइल जब्त किए।
Next Story




