Home > चुनाव 2019 > मुरादाबाद बिलारी संभल लोकसभा सामान्य प्रेक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
मुरादाबाद बिलारी संभल लोकसभा सामान्य प्रेक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
BY Anonymous18 April 2019 10:17 AM GMT

X
Anonymous18 April 2019 10:17 AM GMT
बिलारी। 8 लोकसभा संभल से सामान्य प्रेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक भ्रमण किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया।
गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्र व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में गत वर्षो में हुए मतदान की स्थिति को जाना और वर्तमान में संभावित कयासों पर चर्चा की। बिलारी के गांव थांवला स्थित मतदान केंद्र पर कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खान व ग्राम प्रधान अनीश अहमद से भी पूछताछ की।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




