Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

जया की अदा सबसे जुदा, पसीने-पसीने हुईं तो पंपिंग सेट पर ही मुंह धोया

जया की अदा सबसे जुदा, पसीने-पसीने हुईं तो पंपिंग सेट पर ही मुंह धोया
X

रामपुर । जयाप्रदा प्रचार के लिए निकलीं। सबसे पहले कोयला गांव पहुंची। यहां फिल्मी अंदाज में गांव के लोगों से मुखातिब हुईं। सबसे पहले वहां मौजूद चंद नेताओं के नाम लेती हैं और फिर कहती हैं भाइयों-बहनों, बुजुर्गों और प्यारे बच्चों, आप सभी को जयाप्रदा का नमस्कार। इस बार सांसद बनीं तो गांव की गलियों और सड़कों को चमाचम करा दूंगी। ऐसा पहली बार नहीं जब वो संबोधन का निराला तरीका ढूंढ लाती हैं। उपस्थित नेताओं को सम्मान देती हैं और जनता का दिल जीत लेती हैं।

हाल ही में प्रचार के दौरान कोयला, पट्टी अशोक, मुतियापुरा, भोट होते हुए नरखेड़ा गांव पहुंचीं तो धूप बहुत तेज थी। ग्रामीणों ने सड़क पर ही उनकी गाड़ी पर फूल बरसाने शुरू कर दिए और दो शब्द बोलने का आग्रह करने लगे। यहां भीड़ इतनी थी कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। मंच की व्यवस्था भी नहीं थी। ग्रामीणों के बीच खड़े होकर ही जयाप्रदा ने बोलना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट में उड़ती धूल के बीच पसीने-पसीने हो गईं। गांव के बाहर निकलीं तो खेत पर पंपिंग सेट चल रहा था। उसे देखते ही गाड़ी रुकवा ली और हाथ मुंह धोने लगीं। इसके बाद उनके काफिले में चल रहे तमाम समर्थक भी रुक गए और जयाप्रदा के साथ सेल्फी लेने लगे।

गांव के बच्चे जयाप्रदा को देखते ही उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं। जयाप्रदा जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। वह भी बच्चों को खूब प्यार करती हैं। सिर पर हाथ फेरती हैं। उनसे बात भी करती हैं। कई महिलाएं तो अपने नवजात बच्चों को ही उनके सामने ले आती हैं। ऐसा कई गांव में देखने को मिला। एक महिला अपने तीन माह के शिशु को लेकर उनके पास ले आई, जिसे देख जयाप्रदा ने उसे गोद में ले लिया और कुछ देर उसे दुलारती रहीं। उनकी इस अदा से बच्चे की मां भी गदगद हो गई।

Next Story
Share it