Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

संकटमोचन मंदिर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लगाई हाजिरी

संकटमोचन मंदिर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लगाई हाजिरी
X

वाराणसी, । चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक बयान पर रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजरंग बली की शरण में हैं। गुरुवार को वाराणसी में सीएम योगी संकटमोचन की शरण में सुबह 11:30 बजे पहुंचे। दर्शन-पूजन के साथ ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महंत विश्‍वंभर नाथ मिश्र से बंद कमरे में वार्ता भी की। वहीं इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से उन्‍होंने मंदिर जाने से पूर्व चुनावी तैयारियों को लेकर परिचर्चा भी की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे वाराणसी बीएचयू स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से सीधे संकटमोचन मंदिर के लिए रवाना हो गए। संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद योगी गढ़वाघाट आश्रम भी जाएंगे। इस दौरान उन्‍होंने पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। गढ़वाआश्रम आश्रम में पीएम मोदी से लेकर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल समेत अन्य प्रमुख राजनेता जा चुके हैं। योगी यहां मौन रहकर भी बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं।

दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 को पीएम मोदी के वाराणसी में होने वाले रोड शो और 26 को नामांकन की तैयारियों के बाबत संगठनात्मक समीक्षा बैठक करेंगे। पदाधिकारियों संग होने वाली इस अहम बैठक में नामांकन के दौरान मोदी के प्रस्तावकों के नामों पर भी विचार होगा। चर्चाओं के अनुसार योगी डोमराजा परिवार के यहां भी जा सकते हैं। मोदी के प्रस्तावकों में डोमराजा के साथ ही भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पौत्र समेत अन्य कई के नाम चर्चा में है। भाजपा की पूरी कोशिश हैं कि प्रस्तावकों में समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व हो।

यूथ मूवमेंट फॉर न्यू इंडिया : योगी के आगमन से पूर्व बुधवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने मोदी के रोड शो व नामांकन की तैयारियों को लेकर जन-जन भागीदारी सुनिश्चित करने को बैठक की। दीनदयालपुर वार्ड नंबर 12 में 'यूथ मूवमेंट फॉर न्यू इंडिया' कार्यक्रम में वार्ड के राजभर व दलित समुदाय के सैकड़ों युवाओं से रोड शो में सम्मिलित होने की अपील की।

Next Story
Share it