Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सुभासपा से घोषित प्रत्याशी दिन भर लेते रहे बधाइयां, शाम को बोले- मैं सपा का सदस्य हूं

सुभासपा से घोषित प्रत्याशी दिन भर लेते रहे बधाइयां, शाम को बोले- मैं सपा का सदस्य हूं
X

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को भाजपा से अलग होने का एलान किया था। सुभासपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

मंगलवार को सुभासपा ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट पर दरोगा बियार को घोषित किया। मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रीवा के निवासी और जिला पंचायत सदस्य दरोगा बियार को सुभासपा ने मिर्जापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी बना दिया।

मंगलवार को पूरे दिन लोग उन्हें बधाई देने घर पहुंचते रहे। शाम तक उन्होंने बधाई स्वीकार भी की। लेकिन देर शाम दरोगा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। दरोगा बियार ने कहा कि वह फिलहाल सपा के सदस्य हैं। चुनाव लड़ने की उनकी कोई तैयारी नहीं है।

इस बाबत मिर्ज़ापुर सुभासपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राजभर ने बताया कि दरोगा बियार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। गुरुवार को लखनऊ में नए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

Next Story
Share it