बैन झेल रहे सभी नेताओं में मुख्यमंत्री इकलौते हैं,जो लगातार मीडिया में बने हुए हैं....

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में संतों से मुलाकात की और आम लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और मदद का भरोसा दिलाया। योगी के दौरे का कार्यक्रम मंगलवार को ही जारी कर दिया गया था। जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए।
दोपहर करीब 11 बजे यहां पहुंचे योगी आदित्यनाथ नगर के कटरा इलाके में महावीर के घर पहुंचे और गुड़ खाकर पानी पिया। योगी ने महावीर की बेटी नीतू के हाथ की बनी रोटी व भिंडी की सब्जी खाई। परिजनों का हालचाल लेने के बाद योगी ने मकान में प्लास्टर करवाने का वादा किया। अशर्फी भवन पहुंचे जहां संतों से चर्चा की। दिगंबर अखाड़ा में बच्ची नेहा सोनी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी है। जिससे योगी ने यहां किसी भी चुनावी सभा में भाषण नहीं दिया। यह उनका निजी दौरा है।




