Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मुजफ्फरनगर: BJP को वोट दिया तो बेटे महबूब ने दी बाप को जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरनगर: BJP को वोट दिया तो बेटे महबूब ने दी बाप को जान से मारने की धमकी
X

मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली में सोमवार को करीब 65-70 साल का एक बुजुर्ग पंहुचा. बझेड़ी गांव में रहने वाले अमीर आलम ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा क्योंकि उसने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट किया.

अमीर आलम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और इकलौते बेटे महबूब के साथ रहता है. उसकी पत्नी गुजरात प्रांत के गांव कलोड़ी की रहने वाली है. वृद्ध के मुताबिक 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान उसने बीजेपी को वोट दिया था. उसके साथ-साथ गांव के करीब 40-50 अन्य मुस्लिमों ने भी मोदी को ही वोट दिया है. बस इसी बात से इकलौता बेटा महबूब नाराज है और उसके साथ रोजाना गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. यही नहीं बेटे ने अपने पिता के घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है.

वृद्ध अमीर आलम की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी बेटे महबूब को गिरफ्तार करने गांव में पहुंची मगर पुलिस को गांव से खली हाथ ही लौटना पड़ा. पुलिस ने वृद्ध को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए वापस घर भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अमीर आलम का कहना है कि मेरी पत्नी गुजरात की है और इस नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं रिश्तेदार मानता हूं. देश के विकास में प्रधानमंत्री अच्छा काम भी कर रहे हैं. मोदी से प्रभावित होकर मैने बीजेपी को वोट दिया. अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते है तो मैं 500 रूपये की मिठाई बांटूंगा. मैने मोदी को वोट दिया है इसलिये मेरा इकलौता बेटा महबूब गुस्से में है और मुझे मारने की धमकी दे रहा है. मैने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है.

वहीं एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था जिसके संबंध में जब जांच की गई तो उसमे प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी का विवाद होना पाया गया है. इस मामले में अभी जांच जारी है.

Next Story
Share it