Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

उमा भारती का प्रियंका गांधी को लेकर अमर्यादित बयान

उमा भारती का प्रियंका गांधी को लेकर अमर्यादित बयान
X

नई दिल्ली: चुनावी समर है और नेताओं के मुखारबिंद से रोज ही बयान सामने आ रहे हैं ये दीगर बात है कि कुछ बयान बेहद विवादित होते हैं जिनको लेकर वो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री उमा भारती का है जिनसे प्रियंका गांधी को लेकर एक सवाल किया गया जिसपर उन्होंने अमर्यादित बयान दिया है। दरअसल उमा भारती से पूछा गया था कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

इस सवाल के जवाब में उमा भारती का जवाब था- 'कुछ नहीं, जिसका पति चोरी के आरोप में हो,उसको तो लोग किस नजर से..... चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है हिंदुस्तान उसी नजर से देखेगा उनको।' उमा भारती ने कहा प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने या राजनीति में आने पर बीजेपी को कोई असर नही पड़ेगा।


उमा भारती ने आजम खान को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह योगी आदित्यनाथ और आजम खान पर एक ही तरह की कार्रवाई की है, वह सही नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने तो मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी बात कही थी। लेकिन आजम खान ने महिलाओं पर घटिया शब्द का इस्तेमाल करते हुए देश के महिलाओं की अस्मिता पर चोट पहुंचाई है।

उमा भारती ने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि अपनी पार्टी के अध्यक्ष है वो कही से भी चुनाव लड़ सकते हैं, पर अमेठी की जो रिपोर्ट आई तो उन्होंने जो दो सीट से लड़ने का फैसला लिया, यानि कि उन्होंने अमेठी से पहले ही अपनी हार मान ली है।

इससे पहले उमा भारती ने कहा कि गंगा के पुनर्जीवन के लिए उन्होंने इस बार चुनाव से ब्रेक लिया है। इससे पहले अपने ट्वीट में उमा भारती ने भोपाल लोकसभा सीट के लिए सात ऐसे नाम सुझाए थे, जो इस सीट के लिए उपयुक्त हैं, उमा का मानना है कि उन्होंने जो नाम सुझाए हैं, अगर उन में से कोई भी बीजेपी नेता भोपाल सीट से खड़ा होता है तो वह दिग्विजय सिंह को हरा देगा।

Next Story
Share it