Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

तमिलनाडुः वेल्लोर में लोकसभा चुनाव रद्द, भारी मात्रा में बरामद हुई थी नकदी

तमिलनाडुः वेल्लोर में लोकसभा चुनाव रद्द, भारी मात्रा में बरामद हुई थी नकदी
X

चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम को तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द करने का फैसला लिया है। इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना था। कुछ दिन पहले यहां से डीएमके उम्मीदवार के कार्यालय से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। चुनाव आयोग की सोमवार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने चुनाव रद्द करने का फैसला किया है।

जिला पुलिस ने डीएमके उम्मीदवार कातिर आनंद समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। यह शिकायत आयकर विभाग की 10 अप्रैल की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुई थी। इसी के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने 30 मार्च को आनंद के पिता दुरई मुरुगन के आवास समेत कई ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान 10.50 लाख रुपये अघोषित रकम मिली थी। दो दिन बाद उन्होंने उसी जिले में द्रमुक नेता के एक सहयोगी के सीमेंट गोदाम से 11.53 करोड़ रुपये जब्त करने का दावा किया था।

मुरुगन ने यद्यपि दावा किया कि उन्होंने कुछ भी छुपाया नहीं है। उन्होंने आयकर विभाग की कार्रवाई के समय पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि छापेमारी कुछ नेताओं का 'षड्यंत्र' है जो उनका मुकाबला चुनावी मैदान में नहीं कर सकते।

Next Story
Share it