Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गठबंधन प्रत्याशी ने किया राम नगरी अयोध्या में जनसम्पर्क

गठबंधन प्रत्याशी ने किया राम नगरी अयोध्या में जनसम्पर्क
X

अयोध्या। गठबंधन प्रत्यासी आनन्द सेन यादव ने मंगलवार की सुबह अयोध्या के कई क्षेत्रों में किया सघन जनसमर्क। कांशी राम कालोनी, राम घाट इलाका, वासुदेव घाट, सोना देवी मार्ग, तुलसीबाड़ी क्षेत्र, वनवारी का पुरवा आदि क्षेत्रों में किया सम्पर्क। आमजन मानस का मिल रहा है पूर्ण सनर्थन। इस दौरान जनता ने कहा कि आनन्द सेन यादव को विजयी बनाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पुरुष मा. अखिलेश यादव को मजबूत बनाना है ताकि यहां का व प्रदेश का पूरा विकास हो सके।

इस दौरान पूर्व सपा मंत्री पवन पांडेय, पार्षद हाजी असद, मो शोयब खान, वरिष्ट सपा नेता कमलेन्द्र प्रताप नारायण पांडेय, चौ बलराम यादव, कमर राईनी जी, मो जुनैद, शक्ति जायसवाल,पार्षद लक्ष्मण कन्नौजिया, अनिमेष प्रताप सिंह, श्री चंद यादव व इन्द्रसेन यादव सहित सैकडोजन शामिल रहे।

Next Story
Share it