Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने दिया धार्मिक रंग, बोले-मुसलमान होने के चलते लगी पाबंदी

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने दिया धार्मिक रंग, बोले-मुसलमान होने के चलते लगी पाबंदी
X

रामपुर : चुनाव आयोग की ओर से आजम खान पर लगे 72 घंटे की पाबंदी को उनके बेटे अब्दुल्ला ने धार्मिक रंग दिया है। आजम के बेटे अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता पर पाबंदी इसलिए लगी क्योंकि वह मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खुश करने के लिए की है। अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग के इस कदम पर सवाल उठाते पूछा कि भाजपा उम्मीदवार ने भी उनके पिता के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था लेकिन ईसी ने उन पर कार्रवाई नहीं की।

अब्दुल्ला ने कहा, 'उनके पिता आजम खान पर उस बयान के लिए पाबंदी लगा दी गई जिस बयान में किसी का नाम नहीं है। आजम खान के चुनाव-प्रचार पर रोक केवल इसलिए लगा दी गई क्योंकि वह मुसलमान हैं। इसी को लगा कि भारतीय जनता पार्टी को खुश करने के लिए उन पर बैन लगाना जरूरी है। भाजपा के लोग नाराज न हो जाएं इसलिए योगी आदित्यनाथ के साथ आजम खान पर भी पाबंदी लगा दी गई। बैन लगाने से पहले ईसी ने कोई नोटिस नहीं दी लेकिन यहां हर आदमी आजम खान है।'

अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार ने यहां आने से पहले ट्वीट किया था कि 'वह एक दानव का अंत करने आ रही हूं लेकिन उनके इस बयान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।' आजम के अगले तीन दिनों तक प्रचार न कर पाने के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां हर व्यक्ति आजम खान है। बता दें कि इसके पहले आजम खान ने चुनाव आयोग की पाबंदी पर पत्रकारों की ओर से पूछ गए सवाल पर भड़क गए और उन्हें धमकी दे डाली। उन्होंने कहा, 'आप पर एफआईआर हो जाएगी। आप तहजीब सीखा रहे है। आप अपना चरित्र दिखा रहे हो। ये चैनल्स का चरित्र है।'

बता दें कि चुनाव आयोग ने रामपुर की रैली में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर आजम खान के चुनाव प्रचार पर तीन दिनों (72 घंटे) की रोक लगाई है। रामपुर में गत रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खान ने जयाप्रदा का नाम लिए बगैर कहा, 'उसने आप लोगों का 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। रामपुर, उत्तर प्रदेश और भारत के लोगों को उसकी असलियत समझने में 17 साल लग गए लेकिन मैं 17 दिनों के भीतर समझ गया कि वह खाकी अंडरवियर पहनती है।' आजम खान के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। रामपुर में भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा और सपा प्रत्याशी आजम खान के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होगा।

Next Story
Share it