योगी ने ढूंढ़ी EC के बैन की काट, अब पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बढ़ती बदजुबानी के बीच चुनाव आयोग की ओर से उनके चुनाव प्रचार के लिए 72 घंटों का प्रतिबंध लगा दिया, अब इस प्रतिबंध के बाद मुख्यमंत्री ने नया तरीका निकाल लिया है और वह अब मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे हैं. वहीं यूपी के चार-चार नेताओं पर चुनाव आयोग के हंटर के बावजूद नेताओं की जुबान पर लगाम नहीं लग रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि संसद में जाने की ख्वाहिश रखने वाले नेता खुले-आम गाली गलौज पर उतर आए हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बढ़ती बदजुबानी के बीच चुनाव आयोग ने सख्त तेवर अपनाया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण उनके चुनाव प्रचार के लिए 72 घंटों का प्रतिबंध लगा दिया, आयोग की ओर से इस प्रतिबंध के बाद मुख्यमंत्री ने नया तरीका निकाल लिया है और वह अब मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 9 बजे हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां वह करीब 10-15 मिनट तक रुके. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और चले गए, हालांकि उन्होंने यहां किसी से बात नहीं की.
पहले यहां पर राजनाथ सिंह को भी आना था, लेकिन वह नहीं आ पाए. इसी मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. चुनाव आयोग की ओर से योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है और उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है. ऐसे में वह मंदिर जा सकते हैं.
चुनाव आयोग के आज सुबह 6 बजे से प्रचार करने के प्रतिबंध के बाद हनुमान सेतु दर्शन करने पहुंचे सीएम @myogiadityanath ।
— आदित्य तिवारी Aditya Tiwari (@adityatiwaree) April 16, 2019
हनुमानचालीसा का किया पाठ
साथ में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंहपूरी, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल समेत अन्य#लोकसभाचुनाव2019 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/CDdFMBKviG




