Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

जया प्रदा का आजम खान पर हमला कहा कि मैं जनता के दरबार में इंसाफ मांगने आयी हूं.

जया प्रदा का आजम खान पर हमला कहा कि मैं जनता के दरबार में इंसाफ मांगने आयी हूं.
X

रामपूर में सपा- बसपा गठबन्धन प्रत्याशी आजम खान द्वारा कथित अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने एक बार फिर जनसभा में आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि भाई को भाई कहना गुनाह है तो में गुनहगार हूं. लेकिन भाई की नज़र पता नहीं किस तरफ हैं. भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने कहा कि आजम साहब ये आपके लिए ठीक नहीं है. मैं महिला हूं, लेकिन आपकी धमकियों से, अभद्र शब्दों से रामपुर छोड़ कर नहीं जाऊंगी.

जया प्रदा ने कहा कि शाहबाद में दिए उनके शर्मनाक बयान पर मन रो रहा है. एक बहन के लिए अभद्र शब्द इस्तेमाल करना शर्मनाक है. एक भाई के लिए बहन क्या पहन रही है, बहन किस तरह के कपड़े पहनती है, बहन किस रंग के कपड़े पहनती है, ये जरूरत नहीं है. आप देख रह हैं जया प्रदा के लिए इतने अभद्र शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, बताइए मुझे इंसाफ कहां मिलेगा? मैं जनता के दरबार में इंसाफ मांगने आयी हूं.

बता दें कि आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा नेता और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान को 72 घंटे के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इस अवधी के दौरान आजम खान किसी तरह की चुनावी रैलियों या चुनाव प्रचार में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे. चुनाव आयोग के आदेशानुसार आजम खान पर 16 अप्रैल सुबह 10 बजे से प्रतिबंध लागू होगा.

Next Story
Share it