Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

फिरोजाबाद में फैमिली टक्कर ! चाचा की चाबी चलेगी या भतीजे की साइकिल ?

फिरोजाबाद में फैमिली टक्कर ! चाचा की चाबी चलेगी या भतीजे की साइकिल ?
X

फिरोजाबाद की फैमिली टक्कर... जंग चाचा और भतीजे की है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इसी सीट से उम्मीदवार हैं. शिवपाल का मुकाबला रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय से है. फिरोजाबाद में पड़ताल से पता चला, वहां मुस्लिम वोटर बंटा हुआ दिखा. अगर ऐसा चुनाव तक रह गया तो फिर चाचा भतीजे की ये जंग दोनों को भारी पड़ सकती है.

Next Story
Share it