आज राजनाथ सिंह व कौशल किशोर रोड शो के बाद भरेंगे पर्चा

राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ संसदीय क्षेत्र से और मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि राजनाथ सिंह सुबह 9.15 बजे प्रदेश मुख्यालय आएंगे. यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो होगा.
राजनाथ सिंह के रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे क्योंकि चुनाव आयोग ने हेट स्पीच और आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. हालांकि दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व योगी सरकार के कई मंत्री इस रोड शो में शामिल होंगे.
राजनाथ सिंह और कौशल किशोर का रोड शो पार्टी कार्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जाएगा. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले हनुमान मंदिर में राजनाथ और कौशल किशोर मत्था भी टेकेंगे. रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक में डायवर्जन भी किया गया है.
गौरतलब है कि लखनऊ सीट पर बीजेपी का करीब दो दशकों से कब्ज़ा है. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है. 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीते थे. राजनाथ के खिलाफ अभी तक गठबंधन और कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. लखनऊ में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है और नामांकन का अंतिम दिन 18 अप्रैल है.




