Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गठबंधन प्रत्‍याशी का फिर वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो

गठबंधन प्रत्‍याशी का फिर वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो
X

फतेहपुर सीकरी से बसपा- सपा व रालोद के संयुक्त प्रत्याशी श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के एक और वीडियो ने सोमवार को सियासी हल्के में सरगर्मी बढ़ा दी है। ये वीडियो मतदान से ठीक तीन दिन पहले वायरल हुआ है।

वीडियो में गुड्डू पंडित ने सीकरी से ही कांग्र्रेस प्रत्याशी राजबब्बर और उनके समर्थकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया है। बेहद गुस्से में अपना बयान दे रहे गुड्डू का 31 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासी हल्के में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताते चलें कि पूर्व में भी गुड्डू पंडित के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें एक वीडियो मेें वह भाजपा विधायक के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे थे, तो एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। इन दोनों में मामलों में भाजपा नेताओं की ओर से तहरीर मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक गुड्डू पंडित पर आचार संहिता उल्लंघन के चार मुकदमा हो चुके हैं। इस नए वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्र्रेसियों में जबरदस्त गुस्सा है।

Next Story
Share it