राजनाथ सिंह पहुंचे राजधानी, कल लखनऊ से भरेंगे नामांकन
BY Anonymous15 April 2019 2:01 PM GMT

X
Anonymous15 April 2019 2:01 PM GMT
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे गए। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मंत्री बृजेश पाठक, महामंत्री विद्यासागर सोनकर और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने किया। राजनाथ सिंह 16 अप्रैल यानी मंगलवार को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। वे लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं।
राजनाथ सिंह ने 2014 में रिकॉर्ड मतों से लखनऊ में जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में बीजेपी ने लगातार सातवीं बार लखनऊ सीट अपने कब्जे में की थी। वहीं, कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी दूसरे नंबर पर, बसपा के नकुल दुबे तीसरे नंबर पर, सपा के अभिषेक मिश्रा चौथे और 'आप' के जावेद जाफरी पांचवे नंबर पर रहे थे।
Next Story




