Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

बागी हुए कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद, लड़ेंगे मधुबनी से चुनाव

बागी हुए कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद, लड़ेंगे मधुबनी से चुनाव
X

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौरान एक ओर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने इस्तीफा देने की बात कह कर झटका दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्पष्ट कहा कि राफेल डील पर उसके फैसले के बारे में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणियां गलत तरीके से सुप्रीम कोर्ट के मत्थे मढ़ी गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक इस बारे में जवाब देने का निर्देश दिया। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने ट्वीट कर पार्टी को चेताया है।

कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि मैंने बिहार में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है, मैं AICC के सीनियर प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज रहा हूं।'


गौर हो कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में शामिल है। सीट बंटवारे के हिसाब से मधुबनी लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई है। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। महागठबंधन में शामिल पार्टियां में आरजेडी 19, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, हम 3, वीआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Next Story
Share it