Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

फिर विवादों में घिरे आजम खान, इस बार मीडिया के साथ की बदसलूकी

फिर विवादों में घिरे आजम खान, इस बार मीडिया के साथ की बदसलूकी
X

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से मीडिया से बदसलूकी का मामला सामने आया है. आजम खान लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई बार विवादित बयान देकर घिर चुके हैं. बताया जाता है कि इन्हीं बयानों से जुड़े सवाल जब पत्रकारों ने आजम खान से किए तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और वो मीडियाकर्मियों से बदसूलकी कर बैठे.

लोकसभा चुनाव प्रचार में रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी सपा के आजम खान के विवादित बोल लगातार जारी हैं. बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर अश्लील टिप्पणी के बाद आजम खान ने अफसरों पर हमला किया है. चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने कहा कि इन अफसरों से मत डरना. याद है न मायावती का फोटो जिसमें ये अफसर रूमाल निकालकर उनके जूते साफ करते थे. उन्हीं से गठबंधन है. इस बार अफसरों से मायावती जी के जूते साफ करवाऊंगा.

गौरतलब है कि इस चुनाव में आजम खान के ऊपर अब तक आचार संहिता उल्लंघन के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी. जिसके बाद महिला आयोग ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उनके नामांकन को खारिज करने की मांग की है. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए आजम खान की टिप्पणी पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.

इससे पहले रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने सोमवार को सपा प्रत्याशी आजम खान द्वारा उन पर की गई अश्लील टिप्पणी का करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर ये आदमी चुनाव जीता तो लोकतंत्र का क्या होगा? महिलाओं को समाज में क्या स्थान मिलेगा और उनकी रक्षा कैसे होगी? उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि- क्या मैं मर जाऊं तभी तसल्ली मिलेगी?

Next Story
Share it