Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सपा को गुंडा कहते हैं तो अब बाबा का ही रिकार्ड देख लें: अखिलेश यादव

सपा को गुंडा कहते हैं तो अब बाबा का ही रिकार्ड देख लें: अखिलेश यादव
X

आगरा, । कासगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बबुआ और बुआ सम्मान का शब्द है। जो घर मे सबसे लाडला होता है, दुलारा होता है वो बबुआ होता है। बीजेपी वाले इसका अर्थ नहीं समझते। उन्हें नाम रखने दो। हम अभी नामकरण नहीं करेंगे। तारीख दिन देख कर नाम रखेंगे। 23 मई को जब यह साफ हो जाएंगे , तब नाम देंगे। यह आम चुनाव नही है, खास है।

जनता से सीधे रूबरू होते हुए सपा मुखिया ने शिक्षामित्रों से कहा कि पिछली बार आप भी भड़क गए थे थोड़े बहुत। अच्छे दिन दिख रहे थे क्या आए। लाठियां मिली, जेल गए। इस बार मत भटकना। आपका सम्मान सपा में ही है। पहले चाय वाले बनकर आये थे इस बार चौकीदार बनकर आये हैं। नौकरी चोरी कर ली। खाद की बोरी से खाद चोरी कर ली। इन्हें जवाब देना है चौकी छीन लो।

सेना के नाम पर राजनीति करते हैं। सरकार तो आती जाती रहती है। देश की सीमाओं की सुरक्षा सेना करती है। अमेरिका भाजपा का दोस्त नहीं, भारत का दोस्त है। इस बार प्रधानमंत्री बनना है। अखिलेश ने कहा कि सपा को गुंडों की पार्टी कहते हैं। चुनाव आयोग जाकर देख लें किस पर कितने मुकदमे है। बाबा का ही रिकॉर्ड देख लें। खुद को अनुशासित कहने वालों के विधायक एक दूसरे को 21 जूतों की सलामी देते हैं।

Next Story
Share it